Add

हमको मिली है शांति

हमको मिली है शांति

 
हमको मिली है शांति, प्रभु तेरे उदार मन से – २
याद तुझे करते है, हम अपने जीवन भर में – २
हम को मिली है शांति, प्रभु तेरे उदार मन से – २
 
सुनकर तेरा नाम, हम करते है प्रणाम – २
टूटे सारे बंधन, करूंगा में वंदन – २
क्योंकि तू महान है – २
 
खून बहाया है, पापों को धोया है – २
तू ही मेरा दाता, तू ही मेरा त्राता – २
तू ही मेरा सबकुछ है – २
 
राह तो लंबी है, साथी तू ही है – २
तू ही मेरा दीपक, तू ही मेरा रक्षक – २
तू ही मेरा सबकुछ है – २

Post a Comment

0 Comments