Add

मेरे दिल में नया गाना


मेरे दिल में नया गाना
 
मेरे दिल में नया गाना, मुझे यीशु देता है - २
आनन्द से गाऊँगा, जीवन भर अपने,
प्रभु की स्तुति करूँगा, हाल्लेलूयाह - २
 
पाप की गन्दगी से मुझे उठाया,
दिया उसने नया गीत मेरे जीवन में। २
आनन्द से गाऊँगा ..........
 
इस जहां की मुसीबतें क्या करेंगी,
उस जहाँ की जिन्दगी पर आशा रखता हूँ । - २
आनन्द से गाऊँगा ..........
 
मेरे लिए जल्दी वह आने वाला है,
उसके साथ हमेश मैं गाता रहूँगा। - २
आनन्द से गाऊँगा ..........


Post a Comment

0 Comments