Add

क्योंकि ज़िंदा ख़ुदा है हमारा



क्योंकि ज़िंदा ख़ुदा है हमारा

 

चाँद सूरज की प्रस्तीश

हम नहीं करते,

दुनिया के माबूदोंके,

आगे नहीं झुकते | -


क्योंकि ज़िंदा ख़ुदा है हमारा

ज़िंदा ख़ुदा है हमारा - २

 

खुशखबरी फैलाएंगे,

रूह में बढ़ते जाएंगे | -

खोए सब इंसानों को,

पास येशु के लाएंगे | -

पास येशु के लाएंगे |

शैतानों के तूफ़ानों से, 

हम नहीं डरते | - २

क्योंकि ज़िंदा ख़ुदा .....

 

जब सिताइश होती है,

रूह की बारिश होती है | -

येशु तेरी हज़ूरी में,

रूह की जुम्बिश होती है | -

रूह की जुम्बिश होती है |

तेरी क़ुव्वत से ख़ाली,

हम नहीं रहते | - २

क्योंकि ज़िंदा ख़ुदा .....

 

जब तेरी रहमत होती है,

नाकाम मक़ाम मिल जाते हैं | -

येशु तेरी रहमत से,

दुआ क़बूल हो जाती है | -

दुआ क़बूल हो जाती है |

तेरे मजमे से ख़ाली,

हम नहीं जाते | -

क्योंकि ज़िंदा ख़ुदा .....


Song Link - https://youtu.be/RTQp1YRAMmI?si=gB3r92nP8UhxR3Vs


 


Post a Comment

0 Comments